मेरठ 10 अक्टूबर (चमकता युग) संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 41वें हफ्ते का आयोजन हुआ । रविवार को संस्था के सदस्य अनिल भारद्वाज के सहयोग सेे आयोजित किया गया। अन्न सेवा संकल्प के अंतर्गत जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री अनिल भारद्वाज के सहयोग से प्रदान की गई। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि संवाद फाउंडेशन लगातार संस्था के सदस्यों और सामाजिक लोगों के सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। अनिल भारद्वाज के द्वारा अन्न सेवा संकल्प में सहभागिता करने के लिए संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने उनका आभार व्यक्त किया,साथ ही सतपाल दत्त शर्मा,शशि बाला शर्मा,मिनाक्षी शर्मा,पंडित अश्वनी कौशिक,डा.गौरव पाठक,जीतू सिंह नागपाल,संजय शर्मा,आदित्य शर्मा,पूजा सिंह,जगमोहन शाकाल, डा.विशाल शर्मा,संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट,राजकुमार गोयल,अनिरुद्ध शर्मा,सचिन अरोड़ा,शरद गुप्ता,दीपक शर्मा, विजय शर्मा,दुष्यन्त शर्मा,चिराग शर्मा ने भी उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना हम सभी का दायित्व है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment