मेरठ 10 अक्टूबर (चमकता युग) आईआईटीक-जेईई और नीट की तैयारी कराने वाले देश के प्रमुख कोचिंग संस्थान विद्यामंदिर क्लासेज (वी.एम.सी) ने मेरठ के बेगम ब्रिज रोड स्थित कुमार प्लाजा में अपना नया केंद्र खोलने की घोषणा की। इस केंद्र का उद्घाटन विद्यामंदिर क्लासेज के संस्थापकों-ब्रिज मोहन गुप्ता,श्याम मोहन गुप्ता और निदेशक सौरभ कुमार समेत कई अन्य प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में मेरठ के सांसद और मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल ने किया। कंपनी के स्वामित्व वाला और कंपनी द्वारा संचालित नया केंद्र ऐसे सभी संसाधनों से लैस है जो सामूहिक शिक्षण और छात्रों को सकारात्मक अनुभव देने में सक्षम है। हाल के समय में महत्वपूर्ण शिक्षण केंद्र के तौर पर उभरते हुए मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कई सारे अच्छे स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं। इस लिहाज से स्थानीय स्तर पर ही शीर्ष शिक्षण संस्थान होने से छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा। विद्यामंदिर क्लासेज के निदेशक-एकेडमिक्स सौरभ कुमार ने कहा,
Sunday, 10 October 2021
विद्यामंदिर क्लासेज ने मेरठ में अपना नया केंद्र खोला।
लक्ष्य वैसे कैरियर बनाने वाले अभ्यर्थियों तक पहुंच बनाना है जो इंजीनियरिंग,मेडिकल और अन्य संबंधित कैरियर के क्षेत्र में शीर्ष मुकाम हासिल करना चाहते हैं और जिन्हें प्रोफेशनल मार्गदर्शन और शिक्षण की आवश्यकता है। महामारी और लॉकडाउन के कारण ऐसे कैरियर बनाने वाले कई छात्रों के सामने विभिन्न प्रकार की समस्याएं आईं लेकिन अब कुछ ढील दिए जाने से छात्र पूर्ण रूप से अपने कैरियर निर्माण पर ध्यान दे सकते हैं। कुशल शिक्षकों की मदद से इस केंद्र पर छात्रों को अपना सपना साकार करने का अवसर मिलेगा और उन्हें अपने कैरियर निर्माण की दिशा में हर कदम पर मार्गदर्शन मिलेगा। मेरठ को हमने नया केंद्र बनाने के लिए इसलिए चुना है क्योंकि यहां छात्रों को अपने घर के पास ही ऐसा केंद्र चुनने का अवसर मिलेगा और कैरियर निर्माण के लिए कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) आई.आई.टी.जे.ई.ई और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में सफलता दिलाने का पर्याय बन चुका है। अब यह संस्थान मेडिकल में दाखिला पाने वाले अभ्यथियों को भी उतनी ही सुविधा प्रदान कर रहा है। मेडिकल की तैयारी के लिए वी.एम.सी की पेशकश मेडिकल अभ्यर्थियों की जरूरतों पर किए गए कई तरह के शोध के बाद की गई है। इसकी कोर्स संरचना इस तरीके से योजनाबद्ध और डिजाइन की गई है कि छात्रों को अपना सपना साकार करने में बहुत ज्यादा मदद मिल सके।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment