Wednesday, 13 October 2021

फुटबॉल चौराहे से लेकर मलयाना फ्लाईओवर तक चला अतिक्रमण।

मेरठ 13 अक्टूबर (चमकता युग)  नगर निगम टीम ने आज फिर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। निगम की एक टीम ने कर निर्धारण अधिकारी राजेश कुमार की अगुवाई में कर अधीक्षक केशव प्रसाद तथा लेखपाल राजकुमार ने निगम प्रवर्तन दल के साथ मिलकर फुटबॉल चौराहे से लेकर मलयाना फ्लाईओवर तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के दौरान कुछ व्यापारियों के विरोध के बावजूद 10 दुकानों के सामने लगे टीन शेड तोड़े गए। सड़क पटरी तथा नाले पर 12 लोहे तथा लकड़ी के खोके ध्वस्त किए गए। चार अस्पतालों के सामने से बड़े रैंपस हटाए गए तथा सड़क पर अवैध रूप से की गई पार्किंग के खिलाफ चेतावनी दी गई। सभी अस्पताल प्रबंधकों को अपने परिसर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। दर्जनों दुकानों के सामने रखे सामान को उठवा कर अंदर रखवाया गया तथा साथ ही संबंधित दुकानदारों को फिर से अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई। नाले पर अवैध रूप से निर्मित चार दीवारों को तोड़ा गया। साथ ही 4 आई एचपी बोर्डस को सड़क पटरी से हटाया गया। इसके बाद कर निर्धारण अधिकारी राजेश सिंह ने टीम के साथ टीपी नगर स्थित पानी की टंकी के पास निगम की करीब साढे 450 वर्ग मीटर भूमि का निरीक्षण किया तथा अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों को तत्काल खाली करने के लिए चेतावनी दी गई । दूसरी टीम ने प्रवर्तन दल अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल राजकुमार बालियान के नेतृत्व में कर अधीक्षक नरेश शिवालिया,राजस्व निरीक्षक प्रदीप तालियान,लेखपाल कुंवरपाल तथा लेखपाल रूद्रेश कुमार के साथ मिलकर हापुड़ चौराहे से बिजली बंबा बाईपास तक अभियान चलाया। भारी विरोध के बावजूद अभियान के दौरान 5 टीन शेड 6 बांस बंबू आदि से निर्मित छप्पर,11 लोहे तथा लकड़ी के खोके तोड़े गए। आधा दर्जन से ज्यादा सड़क पटरी पर लगे बड़े विज्ञापन बोर्डस  हटाए गए। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक,जसवंत तोमर,जितेंद्र पाल सिंह मलिक हवलदार मुनेंद्र कुमार,हरिंदर कुमार,धीरज कुमार,जितेंद्र तोमर,रूपेश तोमर,अनिल भढ़ाना तथा यशपाल सिंह आदि लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...