Wednesday, 13 October 2021

मेरठ में कविता के माध्यम से डेंगू से बचाव के प्रति समाज में जागरूकता लाये जाने के संबंध में लिखा संयुक्त व्यापार समिति,मेरठ ने मंडलायुक्त के नाम पत्र।

मेरठ 13 अक्टूबर (चमकता युग) संयुक्त व्यापार समिति,मेरठ ने मंडलायुक्त के नाम पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि मेरठ में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर मेरठ के जाने-माने कवि डा.ईश्वर चन्द गंभीर द्वारा एक कविता डेंगू से बचाव के लिए लिखी गई है। संगठन सदस्यों का मानना है कि इस कविता को मेरठ नगर निगम के द्वारा कचरा उठाने के लिए प्रतिदिन जाने वाले वाहन पर गीत के माध्यम से इन पंक्तियों से समाज में डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता की जा सकती है। कविता के बोल कुछ इस प्रकार हैं-स्वच्छता के लिए जागरूकता,

अभियान स्वच्छता के शहर में चलाइये।

डेंगू मलेरिया से शहर को बचाइये,

होने ना दें पानी को इकट्ठा कहीं भी हम।

फिर लार्वा ना होगा और मच्छर भी होंगे कम,

गमलों में कूलरों में भी रुक जाता है पानी।

रुकने ना दें पानी कहीं, रखना सावधानी।

फ्रिज में भी रुके पानी को हर दिन हटाइये,

डेंगू मलेरिया से शहर को बचाइए।

कपड़े भी पूरे पहनें मच्छरों से ना डरें,

इम्यूनिटी बढ़ाएं शाकाहार ही करें,

बच्चों पर ध्यान दीजिये मौसम बदल रहा

कोरोना भी गया नहीं,डेंगू भी चल रहा।

अब कीटनाशक औषधी तन पर लगाइये,

डेंगू मलेरिया से शहर को बचाइये।

जीवन है बड़ा कीमती महंगी है दवायें,

कैसे गरीब लोग यहां खुद को बचायें।

रखें सफाई आस-पास रोग ना होंगे,

जितने हैं अस्पताल में फिर लोग ना होंगे।

गंभीर जागरूकता मेरठ में लाइये,

डेंगू मलेरिया से शहर को बचाइये।

(डा.ईश्वर चन्द गंभीर)

वही संयुक्त व्यापार समिति ने निवेदन किया है कि इन पंक्तियों को उपयुक्त पाए जाने पर इन्हें गीत के माध्यम से लोगों के बीच लाने के लिए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...