मोदीनगर 14 अक्टूबर (चमकता युग) विधायक डा.मंजू शिवाच के नेतृत्व में आयोजित शिविर में अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वयं विधायक द्वारा सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। जीवन अस्पताल के चिकित्सक डा.गुलजार,डा.उर्वशी, डा.नंदलाल एवं उनकी टीम में शामिल पूनम,काजल,रूबी,पवन, अंकित,पंकज आदि ने मरीजों के रक्तचाप,मधुमेह,वायरल बुखार के अलावा सामान्य रोगों की जांच कर परामर्श दिया गया। विधायक मंजू शिवाच ने कहा कि जीवन अस्पताल समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित कर मानवता की सेवा कर रहा है और मानवता का यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा तथा साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दर्जनों गर्भवती महिलाओं को निशुल्क दवाइयां एवं पोषण किट का वितरण किया। विधायक ने ग्राम वासियों को बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण बढ़ रहे संचारी रोगों से बचाव के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए सरकार द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से साफ सफाई करवाने तथा तालाबों आदि में मच्छर आदि ना पनपने के लिए दवाइयां डालने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि बुखार आदि होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश पूर्व प्रधान राजेंद्र,साधना शर्मा अन्य आदि लोग उपस्थित रहे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment