Thursday, 14 October 2021

भाजपा शहर विधानसभा आसिफ लतीफ अंसारी के कार्यालय आवास पर हुई मीटिंग।

मेरठ 14 अक्टूबर (चमकता युग)  मिशन 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर विधानसभा आसिफ लतीफ अंसारी के कार्यालय आवास स्थान पर अंसारी समाज को लेकर मीटिंग हुई। अंसारी समाज ने भारतीय जनता पार्टी को 2022 में वोट देने को और सपोर्ट करने के लिए अंसारी समाज आया सामने आया है।मीटिंग के मुख्य अतिथि रहे पूर्व बुनकर प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आसिफ लतीफ अंसारी रहे। मीटिंग के लिए आए डा.समर गजवी प्रदेश मंत्री,रूबी गजवी प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा,फरहा खान जिला अध्यक्ष अपना दल,तहसीन अंसारी पूर्व महानगर अध्यक्ष,आफाक सैफी महानगर पूर्व महामंत्री,महानगर बुनकर प्रकोष्ठ पूर्व उपाध्यक्ष आसिफ लतीफ अंसारी,मेरठ महानगर कार्यकारिणी सदस्य फुरकान अहमद और सभी अंसारी समाज के कार्यकर्ता मीटिंग में मौजूद रहे। आसिफ लतीफ अंसारी शहर विधानसभा कार्यालय आवास पर चुनाव और क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों पर मीटिंग करते हैं। समाज के लिए अंसारी समाज ने कहा आसिफ लतीफ अंसारी दिन-रात भारतीय जनता पार्टी और समाज के लिए कार्य करते हैं। इनको भारतीय जनता पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दें। अंसारी समाज ने कहा आसिफ लतीफ अंसारी बहुत ही मेहनती कार्यकर्ता हैं जिम्मेदार भी हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...