मेरठ 07 चमकता युग (चमकता युग) भारतीय जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के रूप में तिरंगा पद यात्रा तेजगढ़ी चौराहा से प्रारंभ की और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पर समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सह प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर व मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल,युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा रहे। तिरंगा पद यात्रा के संयोजक यथार्थ नारंग व संयोजक अक्षय भड़ाना रहे। तिरंगा पद यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
मीडिया प्रभारी विक्रम शर्मा,भव्य त्यागी,सनी शर्मा,विनोद जाहिदपुर,अंबर अग्रवाल,कमल मित्तल,अक्षित त्यागी,आयुष कौशिक,नितिन,कुणाल आदि कार्यकर्ता पद यात्रा में शामिल हुए ।

No comments:
Post a Comment