टीमवर्क ही आपको दिलाता है सफलता एवं सम्मान-डा.सुधीर गिरि अध्यश/चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
मेरठ 08 अक्टूबर (चमकता युग) उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा समूह के अध्यक्ष/चेयरमैन डा.सुधीर गिरि को आँगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एंव अन्य सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित करने के लिए आयोजक संस्था मेरठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ’’सम्मान समारोह’’ में सहयोग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा ’’वर्चुअल कांफ्रेस’’ के जरिये सम्मानित किया गया। वेंक्टेश्वरा समूह अध्यक्ष डा.सुधीर गिरि को सम्मान मिलने पर उन्हे बधाईयां/शुभकामनाएं देने वालो का तांता लग गया। उन्हे बधाई देने वालो में प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी,कुलपति प्रो.पी.के भारती,कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे,मेरठ परिसर निदेशक,डा.प्रभात श्रीवास्तव,निदेशक एडमिशन अलका सिंह,विम्स सलाहकार डा.आर.एन सिंह,सी.एफ.ओ विकास भाटिया,विकास कौशिक, डा.राजेश सिंह,डा.सी.पी कुशवाह,मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।
No comments:
Post a Comment