मेरठ 12 अक्टूबर (चमकता युग) दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने फिर से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर के एल ब्लाॉक में दिनदहाड़े बदमाशों ने फाइनेंसर के ऑफिस में डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला।पीड़ित ने पुलिस में घटना की तहरीर दी है। मेरठ में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं इसका ताजा उदाहरण बागपत रोड पर दिनदहाड़े हुई चार लाख की लूट के रूप में सामने आया था । बड़ी घटना के बावजूद शहर की पुलिस नहीं जागी । वारदात को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बदमाशों ने शास्त्रीनगर क्षेत्र में पी.वी.एस के नजदीक स्थित एक फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लाखों की लूट को अंजाम दे डाला।शास्त्री नगर एल-ब्लॉक में मंगलवार दिनदहाड़े बदमाशों ने फाइनेंसर के ऑफिस में डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। फाइनेंसर और उनकी अकाउंटेंट को बंधक बनाकर लूटपाट की। जानकारी लगने पर शहर के व्यापारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस के अनुसार चार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। बताया गया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल-ब्लॉक में संजीव गोयल परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने घर में ही फाइनेंसर का ऑफिस खुला हुआ। दोपहर 12:40 बजे हथियारों से लैस चार बदमाश उनके ऑफिस में घुस गए। संजीव और उनकी अकाउंटेंट ऑफिस में काम कर रहे थे। बताया गया कि बदमाश दोनों को गन प्वाइंट पर लेकर 51,000 रुपये, सोने की अंगूठी और अन्य सामान लूट कर ले गए। सीओ सिविल लाइन और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ले कर बदमाशों की तलाश में लग गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment