Tuesday, 12 October 2021

नानू गांव में मिला महिला का शव।

मेरठ 12 अक्टूबर (चमकता युग) चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला का शव नानू के निकट मिलने से सनसनी मच गई। परिजनों ने खुद शव को तलाश किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही जांच में जुट गई थी। जोला मुज़फ्फरनगर निवासी अशफाक अपनी पत्नी मुनीजा व पुत्र सुहैल के साथ चार दिन पूर्व किसी काम से मेरठ आया था। कंकरखेड़ा बाईपास पर उसकी 55 वर्षीय पत्नी मुनीजा अपनी पुत्री के पाबली गांव में जाने के लिए उतर गई। उसके बाद से ही वह लापता हो गई थी। तब से ही परिजन उसको इस इलाके में तलाश कर रहे थे। मंगलवार को परिजन नानू के निकट आए तो दो बच्चों ने उन्हें सड़क किनारे शव पड़ा होने की सूचना दी। उन्होंने शेव देखा तो वह मुनीजा का निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...