Wednesday, 10 November 2021

बहराइच की श्रृंखला ने नीट में हासिल की आल इंडिया 244 रैंक।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 10 नवंबर (चमकता युग) मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में आल इंडिया 244 रैंक हासिल कर शहर निवासी श्रृंखला बरनवाल ने बहराइच का नाम रौशन किया है। श्रृंखला को कुल प्राप्तांक 720 में से 696 अंक मिले हैं। रैंक हासिल करने वाली छात्रा श्रृंखला बरनवाल टैक्स बार एसोसिएशन व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रह चुके मशहूर टैक्स अधिवक्ता अनिल कुमार गुप्ता की भतीजी व व्यवसायी राजेश बरनवाल की पुत्री हैं। अधिवक्ता अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी भतीजी श्रृंखला ने दो साल पहले बहराइच के सेंट नार्बर्ट स्कूल से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की थी। हाईस्कूल में वह जिले की टापर रह चुकी हैं तथा बीते दो साल से कोटा के एलेन इंस्टीट्यूट से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। गुप्ता ने बताया कि श्रृंखला की इस सफलता पर पूरा बरनवाल परिवार खुश है।बहराइच निवासी छात्रा को मिली उपलब्धि पर बहराइच जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने कहा कि श्रृंखला बरनवाल की इस उपलब्धि से शहर, जिले व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन हुआ है। बहराइच की इस बेटी ने पहले हाईस्कूल में जिला टॉप किया था और अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट रैंकिंग लाकर हमें एक बार फिर खुशी मनाने का अवसर दिया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...