मेरठ 10 नवंबर (चमकता युग) इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाईटेड के तत्वावधान में मेरठ के पांडव नगर के कम्युनिटी हाल में एक कराटे सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य 25 व 26 दिसंबर को अहमदाबाद गुजरात में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर के चुनिंदा खिलाड़ी भाग लेगे ओर लगभग इस प्रतियोगिता में विदेश की कई टीमें हिस्सा लेंगी। उत्तर प्रदेश के इस संस्था के खिलाड़ियों का चयन करने स्वयं इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाईटेड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान मो उपस्थित रहे साथ ही कोच वसीम अहमद व कोच विनित कुमार उपस्थित रहे। मेरठ जिले से लगभग 18 कराटे खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमे अली जेदी, विकास दीप, फरहा वसीम, आशीष, देवानशु, मो.बासील, हर्षित राणा, मिस्टर यादव, विधि शर्मा, आदित्य राज, नयनतारा यादव, प्रियांशी तोम, नित्या शर्मा, हर्षदीप सिंह, गुरवित कुमार, जगदीश पाल, चयनित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद संजय सिंह सैनी, इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर गोपाल शर्मा व सब इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment