Saturday, 13 November 2021

श्रीनाथजी में खेला गया टू डेज टेस्ट कप क्रिकेट टूर्नामेंट।

मेरठ 12 नवंबर (चमकता युग) परतापुर स्थित श्रीनाथजी कॉलेज के मैदान पर चल रहे श्रीनाथजी टू डेज टेस्ट कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी व आई.टी.आई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर आई.टी.आई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 64 ओवर में 217 रन पर ऑल आउट हो गई। अनुज ने 66 रन, अरमान 41 व विवेक ने 31 रन बनाए। श्रीनाथजी के गेंदबाज आर्यन ने 4 विकेट, राहत, विहान यश ने दो-दो विकेट लिए। श्रीनाथजी अपनी पहली पारी में 62 ओवरों में 531 रन 9 विकेट पर पारी घोषित की। जिसमें तुषार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया। यश ने 76 रन, अर्जुन 62 व सूर्य 44 रनों का योगदान दिया। आई.टी.आई के गेंदबाज पलक 3, अनमोल, दीपक, अक्षित, अनमोल त्यागी ने एक-एक विकेट लिए। आई.टी.आई अपनी दूसरी पारी में 41 ओवरों में 169 रन 3 विकेट खोकर मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। श्रीनाथजी पहली लीड के आधार पर 3 अंक लेने में सफल रही और आई.टी.आई को एक अंक मिला। इस मैच के मैन ऑफ द मैच तुषार त्यागी, बेस्ट बॉलर पलक, बेस्ट बैट्समैन अरमान, बेस्ट फील्डर अक्षित को श्रीनाथजी कॉलेज के अध्यापक राकेश, रत्नेश, राहुल, आयोजक उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...