औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 12 नवंबर (चमकता युग) कंचौसी में छुट्टा गोवंश रेल यातायात तक के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। दिल्ली हावड़ा रूट पर गुरुवार देर रात लगभग एक बजे आधा दर्जन गोवंश कंचौसी रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर पूर्व की ओर बलरामपुर गाँव के पास अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी से कट गए, अवशेष अप और डाउन दोनों ट्रैक पर गिरने से करीब तीस मिनट तक दिल्ली हावड़ा रूट पर यातायात ठप हो गया। अप लाइन पर कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी से देर रात लगभग एक बजे बलरामपुर गाँव के पास से गुजर रही थी। गाँव के पास छुट्टा आधा दर्जन से अधिक गोवंश पटरी पर आ गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से गोवंश कट गए और उसके अवशेष अप और डाउन दोनों ट्रैक पर फैल गए। मालगाड़ी के लोको पायलट ने हादसे की सूचना स्टेशन मास्टर शैलेन्द्र कुमार को दी। उन्होंने स्टेशन से कर्मचारियों को मौके पर भेजा, कर्मचारियों ने गोवंश के शवों को ट्रैक से हटकर वही गाँव के किनारे छोड़कर चले गए, जिससे शवों से बदबू उड़ने से ग्रामीण का जीना दूभर हो रहा है, ग्रामीण ने रेलवे कर्मचारियों से गाँव के किनारे पड़े शवों को हटाने की मांग की है। गोवंश टकराने से करीब तीस मिनट बाद दोनों ट्रैक साफ हो पाए। इसके बाद यातायात बहाल हो सका। स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि अप लाइन पर मालगाड़ी से गोवंश टकराने से हादसा हुआ जिससे आधा घंटे तक ट्रैक बाधित रहा, लेकिन पीछे कोई ट्रेन ना होने से यातायात पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment