बहराइच (संवादाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 13 नवंबर (चमकता युग) राहगीरो द्वारा बताया गया है कि घाघरा घाट पुल से जान देने की नियत से पुल पर एक महिला खडी है। इसकी सूचना पर चौकी घाघऱा घाट पर मौजूद पुलिस बल को दी गई जिसके बाद पुलिस की तत्परता से महिला को काफी समझा बुझाया गया तो वह मान गयी मानने के उपरान्त महिला का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम वसी जैन उम्र 40 वर्ष पत्नी बृजेश जैन निवासी ई-685 गोमती नगर विनय खण्ड थाना गोमतीनगर जिला लखनऊ बताया। नदी में कूदने का कारण पूछा गया तो बताया पारिवारिक कलह से परेशान होकर मैने जान देने के नियत से लखनऊ से आई थी परन्तु आप लोगो ने देख लिया और काफी समझाया बुझाया तो मुझ अपने बच्चो के भविष्य की याद आई। महिला उपरोक्त को उनके पति बृजेश जैन पुत्र व्यास जैन निवासी ई-685 गोमती नगर विनय खण्ड थाना गोमतीनगर जिला लखनऊ के सुपुर्दगी में दिया गया।
नाम पता जान बचाने वाले कर्मचारीगण:
1.आरक्षी रंजयलाल साहनी, 2.आरक्षी अवधेश वर्मा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच।
No comments:
Post a Comment