पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा थाना फखरपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए।
बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 13 नवंबर (चमकता युग) पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह की अध्यक्षता में थाना फखरपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को उचित निर्देश दिये गये। समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण में राजस्व टीम से समन्वय कर मौके पर जाकर शीघ्र निस्तारण कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक फखरपुर को निर्देशित किया गया। थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक फखरपुर परमानन्द तिवारी व राजस्व विभाग के अधि./कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment