बहराइच (संवादाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 13 नवंबर (चमकता युग) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद से ही न्याय की उम्मीद जागी थी। सरकार ने अवैध कब्ज़ा करने वालों पर सरकारी बुलडोज़र चलवाना शुरू करके अच्छी पहल की थी। लेकिन अब उसके अपने ही सरकारी अधिकारी ज़मीनों पर कब्ज़ा करने में जुटे हैं तो फरियादी कहाँ जाए। ऐसे जिम्मेदारों में पुलिस और प्रशासन के लोग खुद ही शामिल हैं। ताज़ा मामला प्रदेश के बहराइच जिले का है। जहां एक गांव मटेही कला के प्रधान ने तहसीलदार मोतीपुर और पुलिस अधिकारी पर जबरन जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया है।
एंटी भू माफिया सरकार में प्रशासन बना भू माफिया:
बहराइच के मोतीपुर इलाके के मटेही कला प्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी बहराइच डा.दिनेश चंद को एक शिकायती पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि तहसीलदार मोतीपुर तहसीलदार व मोतीपुर एस.एच.आई द्वारा जबरन सरकारी जमीन पर विपक्षी गढ़ को कब्जा दिलवाया गया है। इससे पहले जब विपक्षी गढ़ ने सरकारी जमीन पर कब्जे का प्रयास किया तो प्रधान द्वारा रोके जाने पर विपक्षी फौजदारी पर आमादा हो गया। इसकी शिकायत लेकर प्रधान प्रतिनिधि प्रधान जिलाधिकारी के पास पहुंचे। प्रधान द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी तहसीलदार मोतीपुर व एस.एच.ओ मोतीपुर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और सरकारी जमीन पर विपक्षी गढ़ की गुमटी रखवा कर अवैध तरीके से कब्जा करवा दिया। जिसको लेकर प्रधान मटेही कला आंदोलीत है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिला अधिकारी बहराइच डा.दिनेश चंद्र को एक बार फिर शिकायती पत्र सौंपा है। साथ ही उन्होंने मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से सरकारी जमीन पर तहसीलदार द्वारा कराए गए कब्जे को खाली जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे और धरस्थल घेरने का कार्य करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
No comments:
Post a Comment