औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 12 नवंबर (चमकता युग) प्रदेश में वर्तमान सरकार भाजपा के बाद बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए सरकार की तरफ से प्रदेश में कई गौशालाएं बनवाई गई हैं, लेकिन उसके बाद भी गौवंश सड़कों पर बेसहारा घूम रहे हैं। कंचौसी कस्बा व नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों पर एवं गाँव क्षेत्रों में बेसहारा गौवंश घूमते देखे जा सकते हैं। जिसमें कस्बा व नगर के दोनों तरफ की सड़कों पर आने-जाने वाले वाहन व राहगीरों एवं गाँव के किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गाँव क्षेत्रों में किसानों की फसलों को भी गौवंश खराब कर चुके हैं। बीरेंद्र गुप्ता, सूरज सिंह, राम कुमार गुप्ता, कंचन सिंह, दीपक पांडे, विनय राजावत आदि किसानों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी सरकारी कर्मचारी गौवंश को लेने के लिए नहीं आते हैं, जबकि बेसहारा घूमने वाले गौवंशों को गौशाला में रखने के लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार भाजपा के सक्त निर्देश हैं। कंचौसी की सड़कों पर घूमते समय गौवंशों को कभी-कभी वाहन की टक्कर से सड़क पर घायलावस्था में रात के समय तड़पते रहते हैं। जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है। औरैया जनपद के क्षेत्र में सरकार ने गौशालाएं बनवाई हैं। जनपद में स्थित ब्लाक सहार, ब्लाक भाग्यनगर, फफूँद आदि जगहों पर बेसहारा पशुओं के लिए सरकार द्वारा गोशालाएं बनवाई गई हैं। जिसमें गौवंशों के लिए भूसा तो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है। जिसके कारण तमाम पशु गौशाला के अंदर ही चारे की तलाश में इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं। छाँव की व्यवस्था भी अपर्याप्त है। जिसके वजह से ज्यादातर धूप में झूलसते व बारिश में भीगने को विवश हैं। किसान दीपक पांडे का कहना है कि बेसहारा सड़कों पर घूमने वाले गौवंशों से कई बार हादसा भी हो जाता है। जिससे वाहन सवार व गौवंश भी चोटिल हो जाते हैं। किसान विनय राजावत का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों को सूचना दी जाती है लेकिन गौवंश को गौशाला पहुँचाने के लिए नहीं आते हैं। किसान कंचन सिंह व किसान सूरज सिंह ने बताया है कि उनके क्षेत्र में बेसहारा घूम रहे पशुओं के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही हैं पशुओं से फसलों की रखवाली दिन-रात करनी पड़ती हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment