Friday, 12 November 2021

साजिद कुरैशी बने उपजा के तहसील अध्यक्ष।



मेरठ 12 नवंबर (चमकता युग) दौराला रोड स्थित मॉडल टाउन कार्यालय में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सरधना तहसील इकाई का गठन करते हुए साजिद अहमद कुरैशी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी के सानिध्य में तहसील स्तरीय कमेटी का गठन करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेन्द्र चौधरी तथा संचालन कुलदीप कुशवाह ने किया। जिसमें शाहिद मिर्जा व लोकेश पंडित संरक्षक, साजिद अहमद कुरैशी-अध्यक्ष, वकार खान-वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  रविन्द्र दहिया व अनुज कुमार उपाध्यक्ष, सुनील उपाध्याय-महामंत्री, अहमद हुसैन व जावेद अब्बासी मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा रिहान खान, अरविंद कुमार, आसिफ अंसारी, सुहेल, ताहिर अहमद, ओमेंद्र दहिया, राशिद अहमद आदि सदस्य बनाए गए हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने पत्रकारिता की गरिमा के अनुरूप कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने मेरठ जनपद के साथ-साथ तहसील स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए इकाइयों के गठन का उल्लेख करते हुए कहा कि शीघ्र ही मवाना में भी तहसील स्तर की कमेटी गठित कर ली जाएगी। प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी ने पत्रकारों की एकता पर बल देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन लगातार अपना विस्तार और प्रभाव बढ़ाती जा रही है। इसकी इकाइयां विभिन्न जिलों में गठित की जा चुकी है। नव मनोनीत तहसील अध्यक्ष साजिद अहमद कुरैशी ने सभी को साथ लेकर चलने तथा गरिमापूर्ण पत्रकारिता को आगे ले जाने का भरोसा दिलाया। जिला महामंत्री ललित ठाकुर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहवेज खान, जिला संगठन मंत्री राजू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष कुलदीप कुशवाह, मॉडल टाउन के स्वामी दीपक पुंडीर मोहित गुप्ता मौजूद रहे। सभी ने इकाई के गठन में शामिल सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी । 


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...