Friday, 12 November 2021

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में किया गया मोहन मालवीय को याद।

मेरठ 12 नवंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग में विचार गोष्ठी रखी गई जिससे महामना मालवीय के विचारों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डा.विवेक संस्कृति एवं कुलदीप नारायण ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता पत्रकारिता विभाग से अशोक त्यागी रहे। श्री त्यागी ने कहा कि आज राष्ट्र को महामना की विचारधारा से ओतप्रोत होने की आवश्यकता है। उन्होंने जो समाज और शिक्षा के लिए किया वह वास्तव में विशिष्ट है। संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डा.विवेक संस्कृति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में हर्ष मलिक, जसविंदर सिंह, अमित कुमार, सतेंद्र कुमार, आमिर खान, आदि का सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...