मेरठ 11 नवंबर (चमकता युग) मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। युवक का शव बाथरूम में पड़ा मिला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला इंद्रा नगर ब्रह्मपुरी में परशुराम हलवाई वाली गली का है। यहां पर अचिन रस्तौगी उर्फ मोनू की शादी एक साल पहले शादीशुदा महिला से हुई थी। महिला का पहले पति से तलाक हो चुका है। जिससे एक सात साल का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि पति- पत्नी में आए दिन विवाद रहता था। अचिन शराब पीकर आए दिन पत्नी से मारपीट किया करता था। विवाद के चलते अचिन दिन में अकसर घर से बाहर रहता था और रात में कभी-कभी आकर घर सोता था।बताया जा रहा है कि दिनांक 10/11/2021 को उसकी पत्नी दोपहर 1:00 बजे अपने बेटे के साथ शॉप्रिक्स मॉल गई थी। समय शाम 7:00 बजे खरीदारी करके घर लौटी तो ऊपर के कमरे का ताला लगा था। नीचे मकान में सास, जेठ, जेठानी रहती है लेकिन उसे कोई वास्ता नहीं है।जब वह ताला खोलकर बाथरूम जाने लगी तो बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। जोर से खोलने पर दरवाजा टूट गया। बाथरूम में अचिन अचेत अवस्था में पड़ा था। पत्नी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचिन को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने अचिन को मृतक घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस घटना के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment