Friday, 12 November 2021

तीन फीडरों से सप्लाई के बाद भी नहीं हो रही रूटीन के अनुसार विद्युत आपूर्ति।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 11 नवंबर (चमकता युग ) कंचौसी कस्बे में असेनी फीडर, बिहारीपुर फीडर व कंचौसी फीडर से सप्लाई होने के बाद भी बिजली आपूर्ति न होने से बान बाजार, रेलवे स्टेशन, नहर बाजार, आदि मोहल्लों के साथ ही गाँव घसापुरवा, सुखमपुर, अमरपुर, नौगवॉ, ढिकियापुर, कंचौसी गाँव, जमौली, बिहारीपुर आदि गाँवों में रात्रि में 11 बजे के  बाद भी पूरी तरह अंधेरा छा जाता है। जबकि विभागीय नियमानुसार 18 घंटे आपूर्ति निर्धारित है। लेकिन रात में मुश्किल से तीन-चार घंटे ही आपूर्ति हो रही है, वह भी अर्धरात में शेष दिन-रात के समय बिजली न आने से आटा चक्की, तेल कोलू आदि छोटे-मोटे कारखाने व दुकानों में सन्नाटा छाया रहता है। बिजली की कटौती के चलते दुकानदार काम धंधा न चलने से मायूस हैं। नगर के मनीष पोरवाल, ऋशु चौहान, हर्षित गुप्ता, सागर शर्मा, राधे पोरवाल, लाला शर्मा, नसीम खान, शैलेश अवस्थी, राहुल तिवारी, अनमोल गुप्ता आदि विद्युत उपभोक्ता बिजली न आने से परेशान हैं। इस संबंध में एस. एम.डी.ओ असेनी अनुराग पांडे ने बताया है कि ऊपर से कटौती चल रही है, जिस कारण सप्लाई प्रभावित होती है। शीघ्र ही सप्लाई रूटीन से चालू हो जायेगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...