आगरा 04 नवंबर (चमकता युग) आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां न्यू दक्षिणी बाईपास पर ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों में एक पुलिसकर्मी था। दो भाइयों की मौत से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना पाकर सीओ अछनेरा महेश कुमार के साथ थाना मलपुरा पुलिस और चौकी प्रभारी का ककुआ मदन कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल ट्रक चालक को अस्पताल पहुंचाया। सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने के कारण दो सगे भाइयों की मौत हुई है। घटना कैसे हुई, इसकी जांच कराई जा रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि न्यू दक्षिणी बाईपास के पास सड़क पर गहरे गड्ढे हैं। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट रहे हैं। जिसके कारण आए दिन हादसे होते हैं। बीते महीने भी सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई थी। दिवाली पर दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment