मेरठ 04 नवंबर (चमकता युग) समाजवादी पार्टी के सपा नेता रजत शर्मा ने ईशापुरम मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया। जहाँ उन्होंने देश में पेड़ों के न होने के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि आज जिस तेजी से देश मे विकास के नाम पे पेड़ो को काट जा रहा है उससे आने बाले समय मे देश के जल संकट ओर ज्यादा बढेगा। पेड़ों के न होने से बातावरण पे प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिसमें से एक ग्लोबल बारमिंग है। साल दर साल देश मे तेजी से बढ़ती गर्मी का मुख्य कारण पेड़ों की घटती संख्या है। आज समय पे बारिश का न होना भी पेड़ों की तेजी से घटती संख्या का ही कारण है। मानव जीवन मे जितना महत्व शांस लेने के लिए ऑक्सीजन का है उतना ही इस पृथ्वी को इन पेड़ों का है क्योंकि ये हमें ऑक्सीजन तो देते ही है साथ ही साथ ये हमे विभिन्न रोगों से लड़ने के लिए प्राकृतिक औषधीय भी प्रदान करते है। कई प्रकार की जड़ी बूटियों के माध्यम से हम मानव कल्याण करते है। आज मानव का ये प्रथम धर्म होना चाहिए कि वो अपने पूरे जीवन काल मे कम से कम 50 पेड़ व पौधे लगाए ओर उन्हें अपनी निगरानी में सींचे। इस दौरान सुंदर कौशिक, प्रशांत कौशिक, कुशाग्र कौशिक आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment