Friday, 12 November 2021

धूमधाम से मनाई छठ पूजा।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 11 नवंबर (चमकता युग) जनपद बहराइच के झींगहा घाट के तट पर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा की और सूर्य देवता को जल अर्पण किया। सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा गया था जिसमे उन्होंने सारे रीति रिवाज के साथ पूजा की। शहर के संभ्रांत परिवार के लोगों उपस्थित रहे। झिंगाट परिसर का निरीक्षण जिला अधिकारी बहराइच एवं नगर पालिका ई.यो द्वारा साफ सफाई का उचित प्रबंध किया गया।






No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...