मेरठ 11 नवंबर (चमकता युग) थाना ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण मे सघन चौकिंग के दौरान लूट/चोरी की योजना बनाते समय नंगला पातू तिराहे से सडक के करीब 30 मी.अन्दर कीकर की झाडी मे बैठकर लूट/चोरी की योजना बनाते समय पुलिस टीम व.उ.नि विजेन्द्र कुमार शर्मा व उ.नि.गजेन्द्र सिंह मय हमराह कर्म.गण द्वारा एक नफर अभियुक्त मुजीबुर्रहमान उर्फ मुजीब पुत्र मानो निवासी नरहडा थाना खरखौदा जिला मेरठ को 02 अदद तमंचा 315 बोर देशी व 06 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस बोर व 02 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी जेल जा चुका है। अभियुक्त के अन्य साथी 1.अयान पुत्र इकबाल उर्फ वालो निवासी ग्राम नरहडा थाना खरखौदा जिला मेरठ, 2.तालिब पुत्र भूरे, 3.तारिक पुत्र भूरे, 4.अली उर्फ अलसिंफ पुत्र अज्ञात निवासीगण नरहडा थाना खरखोदा मेरठ, 5.फैसल पुत्र अज्ञात व निवासी अज्ञात मौके अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गये जिनका पीछा किया गया पर हाथ नही आये, अभियुक्तगणो के विरूद्ध मु.अ.सं 573/21 धारा 398/401 भादवि.व मु.अ.सं 574/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधि.बनाम मुजीबुर्रहमान उर्फ मुजीब पुत्र मानो निवासी नरहडा थाना खरखौदा जिला मेरठ पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त अभि.गण शातिर किस्म के अपराधी है। ये लूट व चोरी के साथ अवैध असलाहा की खरीद फरौख्त भी करते है। इनकी व्हाट्सएप चौटिंग व फोटोग्राफ से पता चला है। इनका एक गिरोह है, अभि. फैसल अवैध पिस्टल व तमंचे लाता है व अभि.मुजीब खरीद फरौख्त कर अपने साथियो की सहायता से अन्य लोगो को देते है। उपरोक्त सम्बन्ध में अन्य जानकारी कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:
1.मुजीबुर्रहमान उर्फ मुजीब पुत्र मानो निवासी नरहडा थाना खरखौदा जिला मेरठ उपरोक्त बरामदगी का विवरण:
(01).02 अदद तमंचा 315 बोर देशी, (02).06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, (03).01 अदद खोखा कारतूस बोर, (04).02 अदद मोबाइल फोन
अपराधिक इतिहास:
1.मु.अ.सं.मु.अ.सं. 573/21 धारा 398/401 भादवि. थाना परतापुर मेरठ, 2.मु.अ.सं 574/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधि.थाना परतापुर मेरठ, 3.मु.अ.सं 47/17 धारा 392 भादवि थाना खरखौदा मेरठ, 4.मु.अ.सं 142/13 धारा 394/302/411भादवि थाना खरखौदा मेरठ
No comments:
Post a Comment