Thursday, 11 November 2021

थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 11 नवंबर (चमकता युग)  थाना सदर बाजार मेरठ पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त मौहसीन पुत्र शमशुददीन उर्फ कल्लू निवासी 84 गंज बाजार थाना सदर बाजार सोतीगंज चौराहे के पास थाना सदर बाजार से गिरफ्तार किया गया है। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

मौहसीन पुत्र शमशुददीन उर्फ कल्लू निवासी 84 गंज बाजार थाना सदर बाजार मेरठ।

आपराधिक इतिहास:

मु.अ.सं 206/2021 धारा 420/414/411/465/467/468/471 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ।

मु.अ.सं 221/2021 धारा 386/506 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ। 

मु.अ.सं 271/2021 धारा 420/411/414 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...