मोदीनगर 27 नवंबर (चमकता युग) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहें सदस्यता महाअभियान के अन्तर्गत शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के कार्यालय पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की और आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनानें का संकल्प लिया। शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सभी युवाओं को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर एवं माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार है जिससें 1885 से लेकर वर्तमान तक तमाम उतार चढाव देखे है परन्तु असत्य से कभी भी समझौता नही किया। आज वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार गरीब मजदूर, किसान, नौजवान तथा दलितों का दिन-रात शौषण कर रही हैं ऐसे समय में युवा शक्ति की जिम्मेदारी बनती हैं कि आप सभी लोकतांत्रिक तरीके से ऐसी झूठी सरकारों का विरोध करें एवं अपने हक अधिकार सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करें। ताकी हम एक मजबूत राष्ट्र बना सकें। इस अवसर पर इंटक प्रवक्ता सुरेश शर्मा, मंजु राणा, शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, शारदा सैन सचिव निर्माल पॉल, गुलवीर, आकाश वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त कियें। इस मौके सदस्ता लेने वालों में मुख्य रूप से निर्दाेष शर्मा बेगमाबाद, दीपक चौहान, चिराग शर्मा, अतुल कमार, रोहित प्रजापति, गुडडु, निशान्त कुमार, प्रशान्त, सन्नी ठाकुर, विनित पाल, राहुल, अंकुर, अमन कुमार ईशापुर, शिवम शर्मा, गुलशन, रितीक, बिन्टु, दीपक आदि मौजूद रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment