Sunday, 14 November 2021

वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

मेरठ 14 नवंबर (चमकता युग) थाना मवाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपह्रता को सुकशल बरामद करते हुये वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मु.अ.सं 512/2021 धारा 363/507 भादवि पंजीकृत किया गया। अपहर्ता व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहर्ता की बरामदगी हेतु लगातार दबिश दी गयी। जिसके क्रम में अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया व अभियक्त आकाश पुत्र रणवीर नि.छिरौन्डा थाना परतापुर जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...