मेरठ 14 नवंबर (चमकता युग) ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने पलहैड़ा गांव पल्लवपुरम फेस वन में तारे जमी पर पार्ट-2 प्रोजेक्ट शुरू किया। बाल दिवस के मौके पर संस्था ने अपने सभी सदस्यों के साथ गरीब बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में बताया और उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए बाल दिवस मनाया। संस्था पहले से ही लगभग 2 साल से रैन बसेरा पल्लवपुरम फेज टू में बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रही है। पलहैड़ा गांव में इसकी शुरुआत की गई। आसपास के गरीब बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ संस्था के इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया और हर हफ्ते पढ़ने की उत्सुकता दिखाई। बच्चों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों को भी संस्था के सदस्यों से मिलकर बहुत खुशी हुई और उन्होंने निरंतर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने का वादा किया। संस्था हर हफ्ते पलहैड़ा गांव जाकर इन गरीब बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेगी और पढ़ाने के साथ-साथ इनके संपूर्ण विकास की तरफ ध्यान देते हुए इन बच्चों को अच्छी आदतें सिखाएगी एवं जो उनका भविष्य में लक्ष्य है उसको पूरा करने में उनकी सहायता भी करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई उसके बाद बच्चों से उनका परिचय लिया गया जिसमें बच्चों ने अपना नाम, कक्षा, उम्र एवं वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं बताया। बच्चों के साथ कुछ सवाल-जवाब भी किए गए जिसमें जिन बच्चों ने जवाब दिया उन्हें इनाम भी दिया गया।कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह, सचिव अभिषेक शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल गौतम, एजुकेशन कोऑर्डिनेटर बबीता सोम, विपुल सिंघल, उदित चौधरी, देवराज सिंह, अंजली, नवीन अग्रवाल, एस.के शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment