Sunday, 14 November 2021

नेशनल चौंपियनशिप में बहराइच के अतीक मिर्ज़ा को मिला मैन ऑफ दी मैच, बहराइच वासियों में खुशी की लहर।

बहराइच (संवादाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 14 नवंबर (चमकता युग) क्रिकेट का प्रेम हर व्यक्ति के मन मे रहता है लेकिन ख़ास कर युवा वर्ग इससे ज्यादा प्रेरित है। ऐसे में युवाओं में लगातार बढ़ता जा रहा है क्रिकेट प्रेम बता दें कि यूपी के जनपद बहराइच के नाज़िरपुरा निकट आयशा मस्ज़िद निवासी अतीक मिर्ज़ा ने बहराइच नाम रौशन किया है। नेशनल चौंपियनशिप में बहराइच के अतीक मिर्ज़ा को मिला है मैन ऑफ दी मैच। इस उपलब्धि से बहराइच वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इन सभी बच्चो का मार्ग दर्शन करने वाले इशरत महमूद जिनके मार्ग दर्शन से ही लगातार बहराइच क्रिकेट से जुड़े युवा को अच्छा मार्ग दर्शन मिल रहा है। उन्होंने अतीक मिर्जा को बधाई देते हुए भविष्य में और अच्छा परफॉर्म करने के लिए प्रेरित किया। वंही बहराइच जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्र ने बहराइच को मिली इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए अतीक मिर्ज़ा को बधाई देते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। वही स्पोर्ट्स से जुड़े सभी के लिए सन्देश देते आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...