ऑडिशन में बहराइच की तमाम प्रतिभाएँ पहुंचे अपना हुनर दिखाने।
बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 14 नवंबर (चमकता युग) प्रतिभा कंही भी हो सकती है प्रतिभा कुदरत की देन है। जो इंसान में किसी न किसी रूप में होती है ऐसी ही प्रतिभा की खोज के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच स्थित मेट्रो डांस एकेडमी में लगातार प्रतिभा खोज कार्यक्रम समय समय पर होते रहते हैं। ऐसी ही आज भी मेट्रो डांस एकेडमी व रॉकस्टार प्रोडक्शन हाऊस 007 की ओर से बहराइच के के.डी.सी कॉलेज में द स्टार नेक्स्ट रिऐलिटी टीवी शो आयोजित हुआ। इसमे डांसिंग, सिंगनिग, मॉडलिंग से जुड़े बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। वंही इस शो के ऑर्गनाइजर राहुल सैनी, व इस शो के जज मेट्रो डांस एकेडमी संस्थापक सोनी श्रीवास्तव, मुम्बई से विवेक मरदान, गौरव सरन, अनुज श्रीवास्तव दानिश अहमद के साथ ही भारी संख्या में प्रतिभागी रहें मौजूद। इस दौरान शो ऑर्गनाइजर राहुल सैनी, शो जज विवेक मरदान, शो जज सोनी श्रीवास्तव, शो जज गौरव सरन।
No comments:
Post a Comment