Sunday, 14 November 2021

बाल दिवस के मौके पर वैंक्टेश्वरा में म्युजियम की स्थापना।


मेरठ 14 नवंबर (चमकता युग दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा कालेज ऑफ फार्मेसी में बी.फार्मा एवं डी.फार्मा के छात्र-छात्राओं ने मिलकर पोस्टर प्रतियोगिता तथा बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैम्पस डायरेक्टर डा.प्रभात श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, फार्मेसी डायरेक्टर डा.सुन्दर सिंह तथा प्रिसीपल फार्मेसी डा.योगेश बरसिलिया ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैम्पस डायरेक्टर डा. प्रभात श्रीवास्तव ने सर्व प्रथम उपस्थित सभी छात्रों एवं स्टाफ को वैंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि की ओर से बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।उन्होने कहा कि आज स्थापित हुए इस म्यूजियम से फार्मेसी छात्रों को अपनी शिक्षा ग्रहण करने में काफी मदद मिलेगी। पोस्टर प्रतियोगिता तथा बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में शिक्षिका स्वाति काम्बोज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही रितु मैम की टीम ने द्धितीय एवं लच्मी, शिवा, तनु, व गोरव सर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी टीम को अतिथियों द्वारा पुरसकार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर एजुकेशन डा.भावेश चन्द्र दूबे, प्रिंसीपल डा.संजय तिवारी, आर.बी ढाका, अंकित कौशल, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, सचिन गौतम, रवि कुमार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...