Tuesday, 16 November 2021

मासूम बेटी के साथ आवास पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर नेत्रहीन: मुकेश।

अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रहा है अपने पिता के साथ मासूम।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 16 नवंबर (चमकता युग) कैसरगंज जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला तकिया निवासी मुकेश पुत्र राम लखन एक मजबूर लाचार पिता लगा रहा अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर। फिर भी दोनों आंखों से दिव्यांग अपनी पुत्री के साथ जर्जर कच्चे मकान में कर रहा है जीवन यापन। पड़ोस के मंदिर में पूजा अर्चना करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं पूरा घर कच्ची मिट्टी का बना हुआ जो धीरे-धीरे करके जमीन दोज हो रहा है। परिवार में केवल मां श्यामा उम्र 70 वर्ष वह एक पुत्री 10 वर्ष के साथ रहते हैं। मुकेश ने बताया कि कई बार सर्वे तो जरूर हुआ लेकिन घर नहीं मिल पाया। अब तक आवास आते प्रार्थना पत्र लेकर प्रार्थी ने जिला अधिकारी बहराइच का खटखटाया दरवाजा। कहां जाएं और किससे करें फरियाद करें महोदय आवास दिलाने की कृपा करें।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...