Tuesday, 16 November 2021

विद्यालयों में बच्चों की जगह गौवंश व साँड़ कर रहे बसेरा।

वहीं गौशालाओं में गौवंशों की जगह नेता कर रहे बसेरा।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 16 नवंबर (चमकता युग)  ब्लाक भाग्यनगर के गाँव चमरौआ में औरेया-कंचौसी मुख्य मार्ग के किनारे स्थित जूनियर प्राथमिक विद्यालय परिसर में महीनों से अवारा पशुओं का बसेरा बना हुआ है। जिससे विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राएँ व शिक्षक सभी डर सहमे रह कर बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं। जहाँ विद्यालय के कुछ हिस्से में चारदीवारी बनी है, शेष जगह खाली पड़ी हुई है। जहाँ पर इन मवेशियों का आना-जाना बना रहता है। इनमें सभी गौवंश व  साड़ों की संख्या अधिक है, जो रात के समय खेतों में फसलें चरने के बाद सुबह होते ही विद्यालय परिसर में आराम करने आ जाते हैं जो शैक्षिक कार्य के समय विद्यालय में बसेरा बनाये रहते हैं। दोपहर के बाद शाम के पहर खेतों की ओर निकल जाते हैं। इनके बैठने घूमने से चारों तरफ गोबर से गंदगी फैली हुई है। जिससे अध्यापक-अध्यापकाओं के साथ बच्चे भी परेशान हैं। जिन्होंने इन पशुओं की रोक-थाम के लिए ग्राम प्रधान राजू सिंह के साथ खंड शिक्षा अधिकारी भाग्यनगर से कई बार शिकायत की। लेकिन आज तक इनकी रोक-थाम का कोई समाधान नहीं किया जा सका। शिक्षकों के साथ गाँव के राम प्रकाश, उमाशंकर, इसरार अली, रज्जाक मोहम्मद, सियाराम आदि लोगों ने जिले के अधिकारियों से विद्यालय से दूर इन गौवंशों के लिए गोशाला बनाये जाने की मांग की है।




No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...