Sunday, 26 December 2021

सुभारती शिक्षा संकाय व शारीरिक शिक्षा विभाग में तीन दिवस राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।

मेरठ 26 दिसंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय व शारीरिक शिक्षा विभाग में अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग के विषय पर तीन दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन के साथ सर्वप्रथम शारीरिक शिक्षा विभाग के अकादमिक समन्वयक डा.मंजू अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य विद्वानों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया गया। शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर डा.संदीप कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थापलियाल, अनुसंधान विशेषज्ञ प्रोफेसर राजीव चौधरी, डा.मनोज, डा.मुकेश रोहिल्ला सहित कार्यशाला में जुड़े सभी शिक्षाविद एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। कुलपति मेजर जनरल डा.जी. के थापलियाल ने बहुत ही सरल शब्दों में इनोवेशन, विकास, खोज और अनुसंधान में अंतर और महत्व के विषय में बताया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने शारीरिक शिक्षा विभाग के संकाय अध्यक्ष डा.संदीप कुमार को इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन के लिए बधाई दी। शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा.अनोज राज ने विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर राजीव चौधरी परिचय दिया और उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया। प्रोफेसर राजीव ने अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकीय के अनुप्रयोगों के विषयों के बारे में सभी का विस्तृत ज्ञान वर्धन किया। प्रोफेसर डा.राजीव ने सुभारती विश्वविद्यालय में अपनी पांचवी विजिट पर हर्ष जताया और उन्होंने रिसर्च की अनुप्रयोग के विषय में सरल शब्दों में व्याख्या करते हुए आधुनिक समय में विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान की महत्ता के विषय में बताया। अंत में डा.अनुज राज द्वारा सभी स्पीकर, शिक्षक, रिसर्च स्कॉलर उपस्थित सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...