Sunday, 19 December 2021

मंदिर के सामने हो रहे निमार्ण को पुलिस ने रोका।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 18 दिसंबर (चमकता युग) थाना दिबियापुर क्षेत्र कंचौसी पुरवा महिपाल रेलवे स्टेशन के पास शिव मंदिर के सामने बगल में निवास कर रहे राम कुमार पुत्र राम नाथ बरामदा बनाकर दीवार का निर्माण करा रहे हैं। जिस पर मोहल्ले के दुर्गेश अग्निहोत्री व पुत्र समीर उर्फ पीयूष आदि मंदिर पर आने-जाने का रास्ता बंद करने को लेकर विरोध करते हुये जबरदस्ती निर्माण को रोकने की मांग स्थानीय पुलिस से की है। जिस पर मौके पर स्थानीय पुलिस ने जानकारी की। जबकि निर्माण करा रहे राम कुमार अपने पूर्वजों द्वारा दशकों पहले बनाये गये मंदिर पर पत्थर आदि लगा कर जीर्णाेद्धार करने की बात कह रहे हैं। जिसका पिछले दिनों उपजिलाधिकारी बिधूना से आदेश भी लाये हैं। कंचौसी चौकी प्रभारी प्रेम शंकर यादव दोनों पक्षों को शांति करते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए काम बंद करा कर निर्माण से पहले जिले के अधिकारियों से आदेश लाने को कहा है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...