Sunday, 19 December 2021

मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने मेरठ में आर्थाेपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ओ.पी.डी खोली।

यह ओ.पी.डी सेवाएं हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को मैक्स मेड सेंटर, मेरठ में संचालित होगी।

मेरठ 18 दिसंबर (चमकता युग) दिल्ली के अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने मेरठ स्थित मैक्स मेड सेंटर में अपनी आर्थाेपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ओ.पी.डी सेवाएं शुरू की। ओ.पी.डी सेवाओं का शुभारंभ ऑर्थाेपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट के सीनियर कनसलटेंट डा.गौरव गोविल ने किया जो परामर्श के लिए भी हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को यहां आएंगे। इस ओ.पी.डी में आस्टियोअर्थराइटिस, रूमेटोइड अर्थराइटिस, पोस्टकृट्रॉमेटिक अर्थराइटिस, गॉटी अर्थराइटिस से पीड़ितों या खराब घुटनों के कारण दर्द से पीड़ित लोगों को टोटल नी रिप्लेसमेंट (टी.के.आर) के बारे में विशेषज्ञ सलाह दी जाएगी जो उनके लिए सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है।

अधिक उम्र, मोटापा, पूर्व में दुर्घटनाओं के कारण जोड़ों में चोट/जोड़ों के अधिक इस्तेमाल और जोड़ों में विकृति जैसे कारणों से मरीज को टी.के.आर कराना पड़ जाता है। गंभीर मामलों में जब अन्य उपचार पद्धतियां मरीज की स्थिति सुधारने में विफल हो जाती हैं तो सर्जिकल उपचार भी विकल्प दिया जाता है। नियमित चिकित्सा उपचार में शामिल हैरू गतिविधियों में सुधार, दर्दनिवारक दवाइयां और जोड़ों का इंजेक्शन। लेकिन जब इन प्रक्रियाओं से आराम नहीं मिलता है या जोड़ के रोजमर्रा के काम करने लायक नहीं रह जाने की स्थिति में या घुटने के जोड़ में अस्थिरता या जोड़ की सक्रियता कम होने की स्थिति में कंसल्टिंग स्पेशलिस्ट से सर्जरी कराने की सिफारिश की जाती है। इस मौके पर डा.गोविल ने कहा की घुटने की समस्या लेकर आने वाले उन सभी मरीजों की हम सभी प्रकार की जांच कराते हैं जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता होती है। जब मरीजों की जांच सही पाई जाती है तो हम चरणबद्ध तरीके से दोनों घुटनों की सर्जरी (बी/एल टी.के.आर) करते हैं जिसमें दो अलग-अलग सर्जरी के जरिये दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण किया जाता है। इतनी सारी सर्जरी करने के बाद मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मेरे लिए यह खुशी की बात होती है कि ऐसे मरीज बिना किसी समस्या के अपनी दैनिक गतिविधियों में लौट जाते हैं। मैं घुटने की समस्या से पीड़ित उन सभी मरीजों को बेहतर जीवन पाने के लिए सर्जरी कराने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। इससे उनकी अन्य लोगों पर निर्भरता धीरे-धीरे कम होने लगेगी और वे बहुत ज्यादा खुशहाल तथा स्वतंत्र महसूस करेंगे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...