मेरठ 24 दिसंबर (चमकता युग) साहित्य, कला व संस्कृति को समर्पित क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी-मेरठ द्धारा आयोजित तीन दिवसीय पंचम मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में समस्त भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, कनाडा, रूस, अमरीका, ईथोपिया, तंजानिया, आबूधाबी, आस्ट्रेलिया व बेल्जियम के साहित्यकारो ने अन्य सभी भाषाओं के साहित्य के साथ साथ हिंदी साहित्य को विभिन्न देशों की सीमाओं के बंधन से परे जाकर उसे बुलंद करने का संकल्प लिया। 24 दिसंबर को उद्घाटन सत्र में कवयित्री सुषमा सवेरा की सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व सामाजिक विभूति डा.सुबोध गर्ग तो मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डा.अशोक मैत्रेय रहे। वरिष्ठ साहित्यकार डा.सुधाकर आशावादी की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रशासन डा.विवेक कुमार, नेपाल से गणेश प्रसाद लाठ, राधेश्याम लेकाली, उत्तराखंड से डा.श्रीगोपाल नारसन रहे। मुख्य आयोजक डा.विजय पंडित ने बताया कि यह आयोजन वसुधैव कुटुंबकम और राष्ट्रीय विचारधारा की भावना के तहद गंगा-जमुनी तहज़ीब को विश्व पटल पर लाने का एक प्रयास है। मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल का लक्ष्य एक दुसरे लेखन से रूबरू कराना, साहित्यिक अनुवाद, प्रकाशन, विचारों के आदान प्रदान, परस्पर सहयोग की भावना, पठन पाठन व साहित्य के दायरे का विस्तार के साथ दिलों से दिलों को जोड़नें के लिए एक सशक्त साहित्यिक सेतु का निर्माण करना है। आयोजन के दूसरे सत्र में लघुकथा वाचन सत्र रहा जिसमें आमंत्रित अतिथि नन्दिनी रस्तोगी श्नेहाश् मेरठ, राजेन्द्र पुरोहित, जोधपुर, रवि श्रीवास्तव, पटना, विभा रश्मी, गुडगाँव, रजनीश दीक्षित, ओमान, सन्ध्या गोयल सुगम्या, गाजियाबाद, अलका वर्मा, पटना, डा.मीना कुमारी परिहार, मान्या, पटना, अनिता रश्मी, राँची, रानी सुमिता पटना से शामिल रहे। लघुकथा सत्र संचालन विभारानी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। तृतीय सत्र कविता को समर्पित रहा जिसमें युवाओं, नवांकुर व वरिष्ठ कलमकारों की सहभागिता रही। जिसके लिए पांच समूह बनाए गए और ग्रुप 1:
प्रतिभा बिलगी प्रीति-कर्नाटक प्रदीप देवीशरण भट्ट हैदराबाद, आदर्शिनी श्रीवास्तव-गुजरात, संतोष बंसल दिल्ली, डा.जय प्रकाश नागला महाराष्ट्र।
ग्रुप 2:
महेश कुमार शर्मन पंजाब, पारू तिमिल्सिना काठमांडू, डा.परमेश्वरदयाल पुष्कर सोनभद्र, कवि दलबीर सिंह फूल हरियाणा, संजय कुमार शर्मा मेरठ।
ग्रुप 3:
सुषमा सवेरा मेरठ, ब्रजराज किशोर राहगीर मेरठ, मुक्ता शर्मा मेरठ, मोनिका मेहरोत्रा मेरठ, डा.शिल्पी बक्शी शुक्ला लखनऊ।
ग्रुप 4:
जसप्रीत कौर फलक पंजाब, तुषा शर्मा मेरठ, खुशी शर्मा मुंबई, रचना वानिया मेरठ, कविता मधुर मेरठ, कुंवर वीरसिंह मार्तंड कोलकाता।
ग्रुप 5:
मुरारी सिग्देल काठमांडू नेपाल, मनीष शुक्ला लखनऊ, डा.रामगोपाल भारतीय मेरठ, मनोज कुमार मनोज मेरठ, कवि त्रिलोक फतेहपुरी हरियाणा, रमा निगम भोपाल से शामिल विभूतियों ने काव्यपाठ किया। अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन सत्र का संचालन युवा कवि नितीश कुमार राजपूत द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment