मेरठ 24 दिसंबर (चमकता युग) बी.डी.एस स्कूल जागृति विहार में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिवाइवल ऑफ रिवर कॉलिस हेल्थ पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। पदमश्री बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल पदमश्री के साथ वाटर हीरो के रूप में जाने जाते है बाबा बलबीर पंजाब की प्रदूषित काली बेई नदी को साफ करने का अभियान चलाने वाले दुनिया भर से चुने गए 30 हीरोज ऑफ एन्वायरमेंट या दुनिया के पर्यावरण नायक में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने पर्यावरण के प्रति जागरुक होना पड़ेगा और वोट की राजनीति में पर्यावरण, जल संरक्षण को ही प्राथमिकता देनी होगी। लोगों को संकल्प ले लेना चाहिए कि जो पर्यावरण व जल की रक्षा करेंगे वोट उन्हीं को देंगे। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण पर काम करने वाले लोगों की जानकारी साझा किया। बाबा बलबीर सीचेवाल ने कहाकि वाटर एक्ट को लागू कराया जाना चाहिए। युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए रोज पर्यावरण व जल संरक्षण पर जागरूकता फैलानी चाहिए। सभा से पहले सुबह को उन्होंने डा.अवधेश कुमार के साथ काली नदी का भ्रमण किया। वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरठ में काली नदी का मामला संसद में प्रमुखता से उठाया गया था और अब आगे भी प्रयासरत रहेंगे। कांफ्रेंस में विशिष्ट अतिथि शोभित विवि से असिसेंट प्रो.प्रियंक भारती चिकारा ने बूढ़ी गंगा और हस्तिनापुर की बाढ़ से रक्षा विषय को जोड़ते हुए अपना शोाध प्रस्तुत किया। जैन गर्ल्स डिग्री कालेज मु.नगर से प्राचार्या डा.सीमा जैन ने जल संरक्षण पर अपने विचार रखे। दिल्ली से डा.मीना कुमारी जांगीर, सिंचाई विभाग उपेंद्र नाथ कवर, तीन अनुभूति चौहान ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विपुल सिंघल ने काली नदी में, नदी के साथ चल रहे उद्योग को प्रदूषण के मानकों के अनुरूप संचालित करने की बात रखी, बाबाजी का ध्यान इस और दिलाया कि मेरठ काली नदी के साथ लगे सभी गांव में बहुत से लोग कैंसर के शिकार हो चुके हैं, जिस पर बाबाजी ने एन.जी.टी के संज्ञान में इस बात को लाये जाने की सलाह दी। मंच का संचालन डा.अवधेश कुमार ने किया। आभार बी.डी.एस ग्रुप के चेयरमैन धमेंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर अरूणोदया सोसाइटी से अध्यक्षा अनुभूति चौहान, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, गौरव शर्मा, प्रभात राय, पायल गर्ग, रितु गोस्वामी आदि रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment