Thursday, 16 December 2021

राष्ट्रीय तम्बाकू दिवस पर छात्रों को तम्बाकू से दूर रहने की दी गई सलाह।


औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 15 दिसंबर (चमकता युग) बुधवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कंचौसी कस्बा स्थित मानस इंटर कॉलेज में ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान की ओर से एक कार्यक्रम समापन किया गया। जिसमें बच्चों को तंबाकू से खाने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी गई। एवं उससे बचने के उपाय बताए गए। समस्त स्टॉप व छात्र-छात्राओं को तंबाकू से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नरेंद्र पाल लालमणि ने बताया तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर, व 4000 से अधिक खतरनाक बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। जो जानलेवा साबित हो सकती हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपेंद्र चतुर्वेदी, प्रकाश कुशवाहा ,सर्वेश कुमार, राहुल कुमार, अर्चना तिवारी, डा.पल्लवी सिंह, मधु गुप्ता, श्याम नारायण तिवारी, अभिनव कुमार इंदु कांत दीक्षित, विजय सेंगर, मनोज यादव आदि शिक्षक व सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...