Thursday, 16 December 2021

आर्थिक तंगी के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को लगाया गले।

मेरठ 15 दिसंबर (चमकता युग) थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के मास्टर कालोनी में एक घर में उस समय कौहराम मच गया जब सर्राफ की दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने तीन माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वही युवक की आत्महत्या की खबर सुनते ही दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। मास्टर कालोनी निवासी अमित वर्मा 35 पुत्र ब्रजमोहन पिछले पांच साल से कागजी बाजार स्थित भगवती कांपलेक्स में सराफ वेदप्रकाश के यहां नौकरी करता था। अमित को प्रत्येक माह सराफ 10 हजार रुपये देता था। परिजनों का कहना है की पिछले तीन माह से सराफ ने पैसा नहीं दिए। इसको लेकर अमित तनाव में चल रहा था। अमित की पत्नी व बच्चों की भी दवाई व घर परिवार का खर्चा नहीं चल रहा था। बुधवार सुबह दस बजे अमित सर्राफ की दुकान पर पहुंचा और कहा की आज मुझे पैसे चाहिए, नहीं तो मर जाउंगा। जिसके बाद सर्राफ की दुकान में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर अमित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।अमित तीन भाइयों में बड़ा था। जिसके पिता ब्रजमोहन की पूर्व में मौत हो चुकी है। अमित की पत्नी भावना का रो रोकर बुरा हाल है। अमित के दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी ने बिखलते हुए कहा की मेरा तो सब कुछ उजड़ गया। पहले तो लॉकडाउन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। अब तीन माह से पति की सैलरी नहीं मिली तो घर का खर्च भी नहीं चल रहा था। अब पति भी चला गया। अब किसके सहारे बच्चों लेकर जिंदगी जीऊंगी।

बोले अधिकारी:

सी.ओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है की पूरे मामले में जांच की जा रही है। अभी तक परिवार की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...