Monday, 20 December 2021

महिला के पति व उसके बेटे पर ही लगाया हत्या करने का आरोप।

मेरठ 19 दिसंबर (चमकता युग) दो माह पूर्व नानू के निकट मिले महिला मुनीज़ा के शव के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतका की बहन के बेटे वासिफ गाजी की शिकायत पर पति अशफाक, बेटा सुहैल व भतीजे मोहसीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। यह मुकदमा एस.एस.पी के आदेश पर दर्ज किया गया है। जिसके बाद अब पुलिस नए सिरे से मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जोला गांव की 55 वर्षीय महिला कंकरखेड़ा क्षेत्र से लापता हुई थी, जिसके 4 दिन बाद उसका शव नानू गांव के निकट बरामद हुआ था। इस संबंध में मुनीज़ा के पति अशफाक ने थाना कंकरखेड़ा में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना क्षेत्र के गांव जोला निवासी अशफाक ने बताया था कि वह अपनी पत्नी मुनीजा के साथ 9 अक्टूबर को मेरठ में घर का सामान कपड़े आदि खरीदने के लिए मोटरसाइकिल से गया था। शाम को मेरठ से वापस आते समय उसने अपनी पत्नी मुनीजा को मेरठ बाईपास पुल के निकट उतार दिया था। बताया गया कि  गांव पावली खास में उसकी पुत्री यासमीन रहती है मुनीजा को अपनी पुत्री यासमीन से मिलने के लिए जाना था। बाईपास से पाबली खास के लिए टैंपू आदि वगैरा चलते हैं। इसलिए मुनीजा को वहां उतारा गया। देर शाम जब यासमीन से इस संबंध में बात की गई तो यासमीन ने बताया था कि उसकी मां मुनीजा यहां नहीं पहुंची है। जिसके बाद परिजनों में बेचौनी बढ़ी और उन्होंने रात भर संभावित स्थानों पर मुनीजा की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका था। जिसके बाद 10 अक्टूबर को थाना कंकरखेड़ा में मुनीज़ा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिजन मुनीज़ा की तलाश कर रहे थे। मंगलवार यानी 12 अक्टूबर को सरधना मेरठ मार्ग पर गांव नानू के निकट खेतों में काम करने गए कुछ लोगों ने एक महिला का शव पड़ा देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। महिला के शव की जानकारी मिलने पर मुनीज के परिजन भी वहां पहुंचे थे जिन्होंने मुनीजा 55 वर्ष के रूप में शव की पहचान की थी। बताया गया कि शव की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को कुचला गया था। चेहरे को एसिड से जलाएं जाने की भी आशंका जताई गई थी। सड़ी गली अवस्था में मिले शव का पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अब 2 माह बाद इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आया जब मुनिजा के भांजे ने इस मामले में उसके पति अशफाक, बेटा सुहैल व भतीजे मोहसीन, पर ही अपनी खाला मुनीज़ा की हत्या किए जाने का शक जताते हुए  एस.एस.पी के यहां तहरीर देकर मामले की जांच कराए जाने और कार्रवाई किए जाने के मांग की। एस.एस.पी के आदेश पर रविवार को थाना सरधना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है अब पुलिस नए सिरे से मामले की पड़ताल में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...