मेरठ 19 दिसंबर (चमकता युग) सरधना थाना क्षेत्र के बेगमाबाद गांव के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बाग में शव पड़ा होने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण उधर दौड़े और शव की पहचान करने का प्रयास किया। इसी दौरान बाग मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका का मुआयना करने के बाद शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गांव बेगमाबाद निवासी एडवोकेट राकेश मीणा के बाग में रविवार की सुबह जंगल की ओर जाने वाले लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा जैसे ही गांव वालों को इस बात की जानकारी मिली तो सैकड़ों ग्रामीण बाग की तरफ दौड़ पड़े और युवक के शव की पहचान करने का प्रयास किया। बाग मालिक एडवोकेट राकेश मीणा ने पुलिस को अपने बाग में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ लोगों से इसके संबंध में जानकारी ली और शव की पहचान कराने का प्रयास किया। काफी देर तक शव को बाग के बाहर रास्ते पर रखकर लोगों को दिखाया गया लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बाग मालिक एडवोकेट राकेश मीणा ने थाने में तहरीर दी है। बताया गया कि कुछ ग्रामीणों ने इस युवक को शनिवार की शाम बाग में देखा था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की ठंड लगने से मौत हुई है। युवक या तो नशेड़ी हो सकता है या फिर मानसिक रूप से बीमार, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक युवक की आयु लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। पी.एम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment