मेरठ 06 दिसंबर (चमकता युग) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान थाना प्रभारी जानी के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1.कालू पुत्र गोपाल नि.सिसौला खुर्द थाना जानी मेरठ, 2.भोलू उर्फ पवन पुत्र सतपाल निवासी सिसौला खुर्द थाना जानी मेरठ सम्बन्धित वाद संख्या 11532/21 धारा 392,411 भादवि व वारण्टी अभियुक्त 3.कालू उर्फ रिंकू पुत्र जगमाल निवासी सिसौला खुर्द थाना जानी मेरठ सम्बन्धित वाद संख्या 11532/21 धारा 392/411 भादवि को उ.नि अजयदीप मय का 3002 अनुज कुमार द्वारा दिनांक 06.12.2021 को गिरफ्तार किया गया व वारण्टी अभियुक्तगण कालू पुत्र गोपाल, 2.भोलू उर्फ पवन पुत्र सतपाल निवासीगण उपरोक्त, 3.कालू उर्फ रिंकू निवासीगण उपरोक्त न्यायालय मे अनुपस्थित चल रहा था। जिसके विरुद्व न्यायालय द्वारा वारण्ट निर्गत किये गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः
1.कालू पुत्र गोपाल नि.सिसौला खुर्द थाना जानी मेरठ
2.भोलू उर्फ पवन पुत्र सतपाल निवासी सिसौला खुर्द थाना जानी मेरठ
3.कालू उर्फ रिंकू पुत्र जगमाल निवासी सिसौला खुर्द थाना जानी मेरठ
No comments:
Post a Comment