Tuesday, 7 December 2021

मजदूर नेता सुरेश शर्मा को जन्मदिन पर उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दी बधाई।

मोदीनगर 06 दिसंबर (चमकता युग) उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मोदीनगर के जाने-माने श्रमिक नेता वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है। टेलीफोन पर सुरेश शर्मा को दी गई बधाई संदेश में धीरेंद्र प्रताप ने उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन की कामना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में मोदीनगर व गाजियाबाद जनपद आने‌‌ वाले दिनों दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करेगी। वह यहां रहने वाले लाखों मज़दूरों किसानों और कमेरे वर्ग के लोगों की आवाज, उनके प्रवक्ता के रूप में मजबूत रहेगी और उनके संरक्षण में गरीब वर्ग व सर्वहारा वर्ग अपने हितों को सुरक्षित समझेगा। इसके अतिरिक्त शहर कांग्रेस कमेटी मोदी नगर के अध्यक्ष आशीष शर्मा सहित पदाधिकारी व सदस्यों, पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज, जितेन्द्र गौड़, राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट अनिल बंसल, अनिल गौतम, अनवर खान सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...