मेरठ 16 दिसंबर (चमकता युग) बैंकों के निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को बैंक कर्मी दो दिन की हड़ताल पर चले गए। मेरठ समेत आसपास के जिलों में बैंकों की हड़ताल रही और बैंक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बैंकों की हड़ताल के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। केंद्र सरकार ने कुछ सरकारी बैंकों के निजीकरण का निर्णय लिया है। बैंक कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 16 और 17 दिसंबर की हड़ताल का ऐलान किया गया है। इसी कारण मेरठ जनपद में बैंक बंद रहे और बैंक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बैंक इम्प्लॉयज यूनियन्स के समन्वयक प्रशांत शर्मा ने कहा कि संसद में बैंकों के निजीकरण को लेकर पेश होने वाले बिल का विरोध करने के लिए हड़ताल की गई है। बैकों और सरकार के बीच वार्ता सफल नहीं हो पाई।निजीकरण के विरोध में ही हड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि बैंकों का निजीकरण होने से लोगों को भी बहुत परेशानी होगी। उन्होंने लोगों से भी निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों के साथ आने का आह्वान किया। इस हड़ताल में बैंक कर्मचारी और प्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। बैंक प्रबंधन ने ए.टी.एम और ऑनलाइन सेवाओं पर हड़ताल का असर नहीं पड़ने देने की बात कही। प्रदर्शन में प्रशांत शर्मा, सानिध्य सिंह, समर्पण कुमार, संजय सिंह, एस.के भट्ट, विनय बहादुर आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment