कुर्की के दौरान फरार अबरार पुलिस के सामने हुआ पेश।
मेरठ 16 दिसंबर (चमकता युग) सोतीगंज में पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है आलम यह है कि फरार अपराधी भी अब पुलिस की सख्ती के चलते गिरफ्तारी देने के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस मोस्ट वांटेड कबाडिय़ों पर शिकंजा कसती जा रही है। हाजी गल्ला पर कानूनी कार्रवाई के बाद हाजी इकबाल के बेटे अबरार के गोदाम पर पुलिस कुर्की कार्रवाई के लिए पहुंची तो 4 महीने से फरार चल रहा अबरार पुलिस के सामने उपस्थित हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कोर्ट का हवाला देते हुए कुर्की की कार्रवाई कर डाली। गुरुवार की सुबह कई थानों की पुलिस ए.एस.पी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में पी.ए.सी बल के साथ सोतीगंज पहुंची। फोर्स के पहुंचते ही लोगों की भीड़ लगनी आरंभ हो गयी। पुलिस की मौजूदगी में हाजी इकबाल के पुत्र तीन मंजिला मकान की मकान पर पहुुची। फरारी चल रहे अबरार की नीचे दुकान है। जबकि ऊपर की ओर गोदाम है। पुलिस ने दुकान व गोदाम को कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए सील कर दिया। कुर्की के दौरान गोदाम में कम से कम 20 लाख रूपये के वाहनों की इंजन व स्पेयर पार्ट मिले। जिसकी पुलिस ने फोटोग्राफी की। इसी दौरान चार माह से फरार चल रह रहा अबरार पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी देने के लिये पहुंचा। उसने ए.एस.पी कैंट सूरज राय को जी.एस.टी रसीदों के अलावा गोदाम में रखे सामान से संबंधित रसीद दिखाई। लेकिन ए.एस.पी ने कुर्की की कार्यवाही को कोर्ट की कार्रवाई बताते हुए इसमें दखल ना देने की बात कही। इस दौरान सोतीगंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था वही प्रशासनिक अधिकारी की थी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई सोतीगंज कावड़ियों के होश उड़े हुए हैं फिलहाल हाजी इकबाल के अबरार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इकबाल और दो बेटे पहले ही जेल की सलाखों के पीछे है। बता दें पिछले तीन दशक के बाद पुलिस ने वाहनों के कमेले के रूप मे तब्दील हो चुके 35 से ज्यादा वाहन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही पूरी तरह कमर तोड दी है। अब 40 करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment