Friday, 10 December 2021

वेंक्टेश्वरा में (कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन रोकने एवं महिला सशक्तीकरण) पर एकदिवसीय सेमीनार महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन ’’समानता का अधिकार’’का हनन-डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन।


मेरठ 09 दिसंबर (चमकता युग) वेंक्टेश्वरा संस्थान में आयोजित ’’कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन रोकने एवं महिला सशक्तीकरण’’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमे आये सभी गणमान्य अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, प्रो.पी.के भारती, सी.ई.ओ डा.अरशद इकबाल, कुलसचिव प्रो.पीयूष पाण्डे एवं परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में मुख्यवक्ता डा.एम.ए तालाकोटि ने कहा कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन ’’कैन्सर से भी भंयकर रोग’’ है, एवं यह एक राष्ट्रीय अभिशाप एवं मानसिक दिवालियेपन का उदाहरण है। सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के भारती, सी.ई.ओ डा.अरशद इकबाल, कुलसचिव पीयूष पाण्डे एंव वरिष्ठ सर्जन डा.इकराम ईलाही ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सी.ओ.ओ डा.अरशद इकबाल, डा.सुहैल अनवर, डा.शमशाद अली, कुलदीप सिंह, सूरजपाल, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, फहीम, अंकित मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजलि शर्मा ने किया।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...