Friday, 10 December 2021

सीनियर महिला फुटबॉल ट्रायल का हुआ आयोजन।

मेरठ 09 दिसंबर (चमकता युग) ग्लोबल सोशल कनेक्ट मेरठ ने जे.पी एकेडमी के सहयोग से फ्रंटियर फुटबॉल क्लब दिल्ली के लिये सीनियर बालिका फुटबॉल ट्रायल आयोजित किया। जिसमें 30 महिला खिलाडियों ने भाग  लिया। यह पहला अवसर था जब मेरठ जनपद में बालिका फुटबॉल के लिये इस प्रकार के चयन का प्रयास किया गया। फ्रंटियर फुटबॉल क्लब दिल्ली के इस सराहनीय प्रयास ने बालिकाओं में मानो नया उत्साह और जोश भर दिया। 8 बालिकाओ का चयन किया गया जिनको दिल्ली वुमन लीग में खेलने का मौका मिलेगा। चयनित बालिका हैं सोनल, शिवानी, प्रीति, प्राची, हर्षिता, सिमरन, आस्था और काजल हैं। सोनल और शिवानी मेरठ की निवासी हैं। विशिष्ट अतिथि कर्नल रणबीर सिंह झाखड़ (प्रधानाचार्य जे.पी एकेडमी ) मेरठ, देवेंद्र अरोरा डीन एम.आई.ई.टी रहे। विशाल अग्रवाल ज्वाइंट सेक्रेट्री जे.पी ग्रुप वाइस प्रिंसिपल संजीव शर्मा फुटबॉल कोच विक्रांत राजपूत जे.पी एकेडमी एवं फ्रंटियर फुटबॉल क्लब दिल्ली के स्वामी जगदीश मल्होत्रा मैनेजर ऋचा सिंह व कोच जयदीप खंडेलवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ग्लोबल सोशल कनेक्ट के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कार्यक्रम आयोजन में विशेष योगदान दिया। फ्रंटियर फुटबॉल क्लब के स्वामी करन मल्होत्रा ने कहा कि वह प्रतिभाएं जो सही चयन से वंचित रह जाती हैं उनके लिये वास्तव में एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया, और चयनित खिलाड़ियों को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा और वह दिन दूर नहीं जब आप राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रिय टीम की हकदार होंगी। ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सचिव अभिषेक शर्मा, सदस्य बिल्लू सिंह, रितिका और खुशी ने आयोजन की व्यवस्था की।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...